महाराष्ट्रः सियासी बवाल के बीच CM ठाकरे से मिले अनिल देशमुख, रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट पर चर्चा!

Wednesday, Mar 24, 2021 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के बीच मंगलवार को बैठक हुई। एक करोड़ रुपए की वसूली के मामले में पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र के बाद उद्धव ठाकरे ने अनिल देशमुख को बातचीत के लिए अपने सरकारी घर वर्षा में बुलाया था। बुधवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार में शामिल पार्टियों की बैठक होने की संभावना है।

इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि उनके पास जो जानकारी थी उसे एक बंद लिफाफा में केन्द्रीय गृह सचिव को भेज दिया गया है।

फडनवीस ने दावा किया है कि खुफिया विभाग की आयुक्त रश्मि शुक्ला ने कुछ भ्रष्ट मंत्रियों और कुछ अन्य लोगों के फोन को रिकार्ड किया है जिससे तबादलों का भ्रष्टाचार का राज छुपा है। इसमें कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं इसलिए CID जांच की मांग की है। हालांकि नवाब मलिक ने कहा कि बिना इजाजत फोन टैप करना गुनाह है इसलिए शुक्ला ने गलत काम किया है।

Seema Sharma

Advertising