महाराष्ट्र: कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस, लग सकती हैं कई पाबंदियां...आज जारी होंगी नई गाइडलाइंस

Wednesday, Jan 05, 2022 - 08:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,30,494 हो गई जबकि 20 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,573 हो गई। राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट सरकार आज नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है।

वहीं बिहार, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों ने पहले ही कई दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 75 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ओमिक्रॉन के नए मामलों में 40 मामले राजधानी मुंबई से सामने आए।

राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के नए मामलों में 34.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Seema Sharma

Advertising