16 घंटे के रेस्क्यू के बाद 200 फुट गहरे बोरवेल से निकाला गया 6 साल का बच्चा

Thursday, Feb 21, 2019 - 12:25 PM (IST)

पुणे (महाराष्ट्र): पुणे जिले में 200 फुट गहरे बोरवेल में फंसे छह साल के बच्चे को 16 घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को बाहर निकाल लिया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और पुलिस अधिकारियों ने जब छह साल के बच्चे रवि पंडित भील को बाहर निकाला तो भीड़ की नजरें बच्चे पर ही टिकीं हुई थीं। सड़क निर्माण कामगार का बेटा रवि यहां से 70 किलोमीटर दूर थोरंडाले गांव में बुधवार दोपहर खेलते वक्त बोरवेल में गिर गया था।

एनडीआरएफ के दल ने बताया कि बच्चे को सुबह करीब नौ बजे निकाला गया और उसकी हालत अच्छी है। एक अधिकारी ने कहा कि यह अभियान बेहद जटिल था और बच्चे को खरोंच भी नहीं आई। इसके लिए उम्दा योजना बनाने की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ बच्चे को बचाने में सफल रहा। हमारी टीम ने कड़ी मेहनत से काम किया और उनका ध्यान लक्ष्य पर ही रहा। इस बात से खुश और संतुष्ट हैं कि बच्चा सकुश है।

Seema Sharma

Advertising