महाराष्ट्र: 102 साल के बीमार बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, एंबुलेंस से आए वोट डालने

Monday, Oct 21, 2019 - 03:40 PM (IST)

पुणे: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सोमवार को हुए मतदान में पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती 102 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता हाजी इब्राहिम ने लोकतंत्र की आस्था के पर्व के मौके पर एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंच वोट डालकर मिसाल पेश की। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जब इब्राहिम ने वोट डालने की जिद की तो अस्पताल की ओर से उन्हें एंबुलेंस मुहैया कराई गई।

 

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने भारी मतदान की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के 77.29 लाख मतदाताओं में से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों के मतदान में भाग लेने की उम्मीद है। कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र में अहिल्या बाई स्कूल मतदान केंद्र पर 89 वर्षीय वृद्ध महिला ने अपने परिवार के लोगों की मदद से वोट डाला। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख एवं वयोवृद्ध नेता शरद पवार ने मुंबई में अपना वोट डाला।

Seema Sharma

Advertising