महाराष्ट्र: लैंडिंग के कुछ मिनट पहले क्रैश हुआ ट्रेनर विमान, ट्रेनी पायलट सुरक्षित

Sunday, Oct 06, 2019 - 03:51 PM (IST)

महाराष्ट्र : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) महाराष्ट्र में शिरपुर की एक उड़ान अकादमी में प्रशिक्षक विमान दुर्घटना मामले की जांच करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में छात्र पायलट सुरक्षित है, लेकिन सेशना 172-आर विमान को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना धुले जिले के शिरपुर में एनएमआईएमएस अकादमी में हुई। डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि विमान ने शुक्रवार सुबह 11:05 बजे उड़ान भरा।

 

56 मिनट बाद जब उसे उतारने की कोशिश की जा रही थी, तभी वह बाईं ओर बने बाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि विमान उड़ा रहा छात्र पायलट सुरक्षित है। उसे शिरपुर में प्रारंभिक उपचार देने के बाद धुले जिले में भेज दिया गया है। डीजीसीए उड़ान अकादमी में दुर्घटना की जांच करने जा रहा है। अकादमी के पास तीन सेशना विमान हैं।

Seema Sharma

Advertising