महाकुंभ में चिमटे के बाद अब झाड़ू से YouTuber की हो गई कुटाई! कैमरा देख भड़के बाबा और फिर दे दना दन.....

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हर दिन लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। साधु-संतों का डेरा भी कुंभ में जमा हुआ है। इस बड़े आयोजन के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक यूट्यूबर और साधु बाबा के बीच विवाद हो गया। यह दूसरी बार है जब चिमटे के बाद अब झाड़ू से यूट्यूबर की कुटाई हुई है। वहीं यह घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है। 

क्या है मामला?

यह मामला तब शुरू हुआ जब एक यूट्यूबर साधु बाबा से सवाल-जवाब कर रहा था और उसका साथी बाबा के कपड़ों में माइक लगाने की कोशिश कर रहा था। बाबा को जैसे ही एहसास हुआ कि वीडियो रिकॉर्ड की जा रही है वह गुस्से में आ गए। बाबा ने अपने हाथ में पकड़े मोर पंख के गट्टे से यूट्यूबर पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि यूट्यूबर और उसका साथी समय रहते वहां से हट गए जिससे किसी को चोट नहीं आई।

कैमरा को देखकर भड़क गए बाबा

वीडियो में देखा गया कि शुरू में बाबा यूट्यूबर के सवालों का जवाब दे रहे थे लेकिन जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनके कपड़ों पर माइक लगाया जा रहा है और वीडियो रिकॉर्ड हो रही है वह भड़क गए। इसके बाद बाबा ने यूट्यूबर पर हमला करने की कोशिश की।

View this post on Instagram

A post shared by Prashant Kumar (@scribe_prashant)

वीडियो हो रहा वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है। इसे इंस्टाग्राम पर "scribe_prashant" नामक अकाउंट से शेयर किया गया जिसे अब तक 14.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं।

एक यूजर ने लिखा, "ये यूट्यूबर सच में बदतमीज हैं। इन्हें साधु-संतों की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।"
दूसरे ने कहा, "पहले राक्षस ऋषि-मुनियों की तपस्या भंग करते थे अब यह काम यूट्यूबर कर रहे हैं।"
वहीं कुछ लोगों ने बाबा की भी आलोचना की और लिखा, "बाबा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह हमला वीडियो में साफ दिख रहा है।"

महाकुंभ और विवादों का सिलसिला

महाकुंभ में इस तरह की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं। जहां लाखों श्रद्धालु और साधु-संत इकट्ठा होते हैं वहां विवाद और कहासुनी होना आम बात है लेकिन यह घटना सोशल मीडिया की वजह से सुर्खियों में आ गई है।

यह घटना एक सीख भी देती है कि साधु-संतों के साथ बातचीत के दौरान सम्मान और मर्यादा बनाए रखना चाहिए। साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय पहले से अनुमति लेना जरूरी है ताकि ऐसे विवादों से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News