Mahakumbh 2025: यूट्यूबर ने पूछा सवाल, तो बाबा ने चिमटे से दिया प्रसाद, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ में देशभर से आए साधु- संतों का जमावड़ा लगा हुआ है। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग इस मेले में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में मीडिया के अलावा यू-ट्यूबर्स भी इन पलों को कैद करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान भड़के बाबा ने शख्स की चिमटे से पिटाई कर दी है।

<

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janta 🙏Darbar (@janta_darbaar123)

>

इस वायरल वीडियो में एक शख्स द्वारा बाबा से कुछ ऐसा सवाल किया गया, जिससे बाबा को काफी गुस्सा और उन्होंने उसे चिमटे से मारकर पंडाल से निकाल दिया। रिपोर्टर द्वारा पूछा गया सवाल था कि आप कौन सा भजन कर रहे हैं। इस पर गुस्साए बाबा ने बिना कुछ सोचे- समझे चिमटे से व्यक्ति की पिटाई कर दी।

इस वीडियो के वायरल होने पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि यूट्यूबर्स ने बाबा को परेशान कर दिया है। भक्तों से अधिक तो यूट्यूबर्स कुंभ पहुंच चुके हैं। दूसरे ने लिखा कि महात्मा ने बहुत सही किया है, बहुत से यूट्यूब पर महाकुंभ मेले कवरेज के लिए सनातनी संतों से उल्टा सीधा सवाल कर रहे हैं, उन्हें ऐसे ही पीटा जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News