महाकुंभ 2025: 73 देशों के राजनयिकों ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, CM योगी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में 73 देशों के राजनयिकों ने शिरकत की और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें महाकुंभ के महत्व के बारे में बताया।

PunjabKesari

 

संगम पर नाव की सवारी और पवित्र स्नान

राजनयिकों के प्रयागराज पहुंचने पर सबसे पहले त्रिवेणी संगम पर उनका स्वागत किया गया। यूपी सरकार ने उनके लिए विशेष नाव की व्यवस्था की जिससे उन्होंने संगम का दर्शन किया। संगम पर कुछ राजनयिकों ने पवित्र स्नान भी किया और नदी का पानी पीकर इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।

PunjabKesari

 

CM योगी ने बताया महाकुंभ का महत्व

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनयिकों से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है जिसमें हर 12 साल में करोड़ों श्रद्धालु संगम पर स्नान करने आते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 35 करोड़ लोग महाकुंभ में आ चुके हैं और 26 फरवरी तक इसके समाप्त होने से पहले 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।

PunjabKesari

 

महाकुंभ मेले का भ्रमण

राजनयिकों को यूपी पर्यटन द्वारा उपलब्ध कराई गई लक्जरी बसों से महाकुंभ मेले का दौरा कराया गया। उन्होंने अक्षयवट कॉरिडोर बड़ा हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का भी दर्शन किया। इस मौके पर कई राजनयिक भारत में नदियों और पेड़ों की पूजा की परंपरा और उनके आध्यात्मिक महत्व से बहुत प्रभावित हुए।

 

यह भी पढ़ें: फिजिकल एक्टिविटी और हैवी Workout के बाद क्यों कांपने लगते हैं हाथ? जानिए इसके कारण और उपाय

 

विदेशी मेहमानों के लिए यादगार अनुभव

राजनयिकों ने महाकुंभ को अविश्वसनीय और यादगार अनुभव बताया। यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा न केवल भारत की संस्कृति को समझने में मदद करेगी बल्कि यह भी दिखाएगी कि दुनिया भर के लोग महाकुंभ से कितना प्रभावित होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News