आईएएस शाह फैसल के बाद अब न्यायधीश भी उतरा चुनावी मैदान

Saturday, Feb 02, 2019 - 02:15 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर मे इस समय राजनीति में आने वालों के लिए आईपीएस, आईएएस में होड़ लगी हुई है। आईएएस शाह फैसल के बाद अब जम्मू के जिला राजोरी की अदालत में तैनात न्यायधीश मुजफ्फर खान अपना त्यागपत्र देकर राजनीति के अखाड़े में कूद रहे हैं। न्यायपालिका से उप-न्याधीश के पद से इस्तीफा देने के बाद मुजफ्फर इकबाल खान नेशनल कांग्रेस में शामिल होकर आने वाले विधानसभा के चुनावों में पार्टी के राजौरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे। 


आप को बता दे की मुजफ्फर खान के पिता एवं पूर्व विधायक राजोरी असलम खान भी नेशनल कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं और लोगों की भलाई के लिए काम करते रहे हैं। खान की सर्विस के अभी 15 साल बाकी हैं और उनकी सियासत में आने की मुख्य वजह यह है कि वह राज्य भर विशेष तौर पर जिला राजौरी की जनता की सेवा करने के इच्छुक हैं। इनके आने पर दूसरी सियासी पार्टियों में खलबली मच गई है इसके अतिरिक्त लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि खाने के युवा कर्मठ ईमानदार छवि के हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising