मैगी के और 31 नमूनों के परीक्षण पर फैसला सुरक्षित

Tuesday, Nov 24, 2015 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम उपभोक्ता अदालत ने इस बात पर आज फैसला सुरक्षित रख लिया कि क्या मैगी नूडल्स के और 31 नमूनों को परीक्षण के लिए भेजा जाना चाहिए या नहीं। यह मामला कथित अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए नेस्ले इंडिया के खिलाफ सरकार के 640 करोड़ रपये के दावे से जुड़ा है। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग की पीठ ने उपभोक्ता मामलों के विभाग के बयान के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। 

विभाग ने अदालत को बताया कि वह चाहता है कि और 31 नमूनों का परीक्षण किया जाय। यह परीक्षण की जाने वाली अंतिम खेप होगी। विभाग ने इससे पहले कहा था कि उसने भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण के एक गोदाम में विभिन्न खेपों से 31 नमूनों की पहचान की है जिसका वह परीक्षण कराना चाहेगी। 
Advertising