मदरसों के बच्चों को इंजीनियर व डाक्टर बनाने की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 01:31 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार मदरसों के ‘प्रतिभावान बच्चों’ को इंजीनियरिंग और मैडीकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है, हालांकि इस बारे में अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित विशेषज्ञ समिति ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था ‘मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान’ (एम.ए.ई.एफ.) के समक्ष यह प्रस्ताव दिया है।


एम.ए.ई.एफ. के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह प्रस्ताव दिया है कि मदरसों के बच्चों को इंजीनियरिंग और मैडीकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलग-अलग राज्यों में केन्द्र बनाए जाएं। इस मामले पर मंत्रालय और एम.ए.ई.एफ. के स्तर पर विचार चल रहा है लेकिन फैसला नहीं हुआ है। इस बारे में अंतिम निर्णय अगले कुछ हफ्तों में किया जा सकता है।’’ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मदरसा शिक्षा को मुख्यधारा में लाने के लिए पिछले साल दिसम्बर में सैयद बाबर अशरफ के नेतृत्व में 7 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था जिसने बीते मार्च महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी। सैयद बाबर अशरफ को उम्मीद है कि समिति के इस प्रस्ताव को सरकार की हरी झंडी मिल जाएगी और 1 या 2 महीने के भीतर इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News