Whatsapp के जरिए चुनाव प्रचार मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Wednesday, Mar 24, 2021 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्लीः मद्रास हाई कोर्ट ने पुडुचेरी की भाजपा इकाई द्वारा व्हाट्सएप के जरिये प्रचार करने के लिये स्थानीय मतदाताओं के मोबाइल फोन नंबर लेने के आरोपों पर बुधवार को चुनाव आयोग से विस्तारपूर्वक जवाब देने के लिए कहा। डेमोक्रेटिक यूथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की पुडुचेरी इकाई के अध्यक्ष आनंद ने अपनी जनहित याचिका में आरोप लगाया है कि भाजपा उम्मीदवारों ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से मोबाइल फोन नंबर हासिल करके अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिये व्हाट्सएप समूह बनाए हैं।

याचिकाकर्ता ने अदालत से इस मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल गठित करने और भाजपा उम्मीदवारों को ऐसा करने से रोकने की अपील की है। यह मामला बुधवार को जब मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति सेंथिलकुमार राममूर्ति की पीठ के समक्ष आया तो पीठ ने कहा कि डीवाईएफआई द्वारा इस संबंध में दाखिल की गई शिकायत जांच के लिये साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भेज दी गई है। चुनाव आयोग को शुक्रवार तक इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिये कहा गया है।

 

Yaspal

Advertising