शी जिनपिंग के स्वागत में लग सकेंगे बैनर, मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र को दी इजाजत

Thursday, Oct 03, 2019 - 02:15 PM (IST)

चेन्नईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 11 से 13 अक्तूबर के बीच होने वाले दूसरे भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र को बड़ी राहत दी है। दरअसल तमिलनाडु और केंद्र सरकार ने शी जिनपिंग के स्वागत के लिए चेन्नई एयरपोर्ट से महाबालीपुरम तक पोस्टर लगाने की अनुमति मांगी थी जिसके मद्रास हाई कोर्ट ने मान लिया है।

 

केंद्र और तमिलनाडू सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि इजाजत की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाबंदी सिर्फ राजनीतिक पार्टियों के लिए है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस पर AIADMK ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि जनता को असुविधा नहीं होगी और बैनर खतरा पैदा नहीं करेंगे।
 

Seema Sharma

Advertising