टीचर की शर्मनाक करतूत, 8 स्टूडेंट्स को नैकेड कर क्लास में घुमाया!

Wednesday, Mar 22, 2017 - 02:42 PM (IST)

इंदाैरः मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक टीचर की शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है। रावटी क्षेत्र के गांव आकड़िया स्थित एक मिडल स्कूल के टीचर ने 8 स्टूडेंट्स को क्लास में नैकेड कर घुमाया। ये स्टूडेंट्स 6th से 8th तक के थे। मंगलवार को स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ रतलाम पहुंचे और एसपी अमित सिंह काे आपबीती सुनाई। क्लास में स्टूडेंट्स को नैकेड घुमाने वाले 34 साल के टीचर डेनियल के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि 6 मार्च को मिडिल स्कूल आकड़िया में 9 स्टूडेंट्स ही पहुंचे थे, जिनमें एक लड़की भी थी। इस दिन स्कूल में हेडमास्टर नहीं आए थे। एक अन्य टीचर थोड़ी देर बाद स्कूल से चला गया। दोपहर 3 बजे डेनियल ने लड़की को बाहर भेज दिया। इसके बाद क्लास का गेट अंदर से बंद कर बच्चों को बारी-बारी से नैकेड होकर क्लास में चक्कर लगाने के लिए कहा। जब स्टूडेंट्स ने ऐसा नहीं किया तो सरिया दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। 

बच्चों ने घर जाकर पेरेंट्स को इस घटना के बारे में बताया। पेरेंट्स और स्कूल कमेटी के प्रेसिडेंट रावजी गामड़ ने बताया, हम कई दिन से डेनियल को तलाशते रहे, लेकिन वह नहीं मिला। लिहाजा इतने दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। स्टूडेंट्स ने बताया डेनियल सर हमें गंदे-गंदे नाम से बुलाते हैं और वे अक्सर मारपीट करते हैं। उनके डर के कारण हम स्कूल जाने से भी घबराते हैं। वहीं, इस मामले में डेनियल का कहना है कि गांव के कुछ लोग उन्हें झूठा फंसा रहे हैं। यह सोची-समझी साजिश है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertising