Video - मध्यप्रदेश में गुंडों और शोहदों की शामत, सरेराह हुई धुनाई

Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:47 AM (IST)

मध्यप्रदेश (जबलपुर): मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्शन दिखाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में गुंडों और मनचलों की शामत आ गई है। प्रदेश के हर जिले में पुलिस अपराधियों का जुलूस निकाल रही है। सीएम ने प्रदेश के सभी आईजी और एसपी को निर्देश दिए है कि अपने इलाके में जो भी शोहदे और बदमाश है उनके खिलाफ ना ही सिर्फ कार्रवाई करे बल्कि उनका जलूस निकालते हुए आम जन के सामने उनका ख़ौफ़ कम करें। सीएम के इस आदेश का पालन करते हुए जबलपुर में एएसपी राजेश तिवारी ने अपने स्टाफ के साथ अधारताल से लेकर दमोहनाका तक आरोपियों का जलूस निकला।

10 साल की मासूम का हत्यारा भी शामिल
अपराधियों के जुलूस के दौरान महिलाओं ने भी अपने हाथ इन आरोपियों पर साफ किए। इन आरोपियों में दस साल की मासूम प्रिया की हत्या करने वाला अनुज कौरी भी शामिल था। पुलिस ने जैसे ही आरोपियों को सड़क पर निकाला वैसे ही आम जन आरोपियों पर टूट पड़े। खासतौर पर जिस तरह से प्रिया की हत्या के बाद से लोगो का गुस्सा था वो पूरा आरोपी अनुज पर निकला। अनुज सहित अन्य आरोपियों की भी पुलिस ने जमकर सरेराह धुनाई की।

Punjab Kesari

Advertising