जब भाषण के दौरान CM शिवराज को आ गया PM मोदी का फोन, स्टेज छोड़कर चले गए

Saturday, Apr 21, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम के दौरान तेंदू पत्ता संग्राहकों को बोनस चेक बांट रहे थे। इसी बीच तभी मोबाइल की घंटी बजती है। पहले सीएम फोन कॉल को इग्नोर करने की कोशिश करते हैं।

इसके बाद जब सुरक्षा गार्ड उन्हें बताता है कि लंदन से पीएम नरेंद्र मोदी का फोन है। तब सीएम चौहान एक हाथ उठाकर लोगों से दो मिनट का ब्रेक लेने को कहते हैं, कहते हैं जरूरी फोन है। इसके बाद मंच से नीचे जाकर पीएम मोदी से मोबाइल पर बात करते हैं। हालाकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि मोदी का फोन क्यों आया था, ये जानकारी साझा नहीं की।

इससे पहले भी शिवराज सिंह के पास एक फोन कॉल आई थी, जिसे उठा कर वह बात करते रहे और चेक बांटने का भी काम करते रहे। लेकिन पीएम के फोन पर उन्हें स्टेज छोड़ कर जाना पड़ा। इसके बाद से इस मामले पर सियासत तेज हो गई है।

Anil dev

Advertising