अाप नेता संजय सिंह की गाड़ी पर हुआ हमला

Tuesday, Sep 11, 2018 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को कुछ लोगों ने उनके वाहन पर हमला किया। वह विधानसभा चुनाव अभियान के सिलसिले में वहां पहुंचे थे। घटना के कथित वीडियो में कुछ लोग सिंह को काले झंडे दिखाते नजर आ रहे हैं और उनके वाहन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। 

छिन्दवाड़ा मध्य प्रदेश में मेरी गाड़ी पर हमला हुआ दरवाज़ा खोलकर बाहर निकालने की कोशिश की गई ST SC ऐक्ट के नाम पर हिंसक विरोध शुरू किया जा रहा है

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2018


सिंह ने कहा, ‘‘मेरे वाहन पर हमला किया गया और कुछ लोगों ने दरवाजा खोल मुझे बाहर खींचने की कोशिश की।’’ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और वाहन के निकलने के लिए रास्ता बनाया। आप के राज्यसभा सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में संशोधन को लेकर ‘हिंसक प्रदर्शन’ करने के लिए राज्य के लोगों को भड़काया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने किसी घटना का जिक्र नहीं किया। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में इस साल अंत में चुनाव होने की संभावना है।      

 

Anil dev

Advertising