मां काली पोस्टर विवादः महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, मध्य प्रदेश, प. बंगाल के बाद अब दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर

Thursday, Jul 07, 2022 - 10:52 PM (IST)

नई दिल्लीः मां काली पर दिए गए विवादित बयान के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के बाद अब राजधानी दिल्ली में महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद मोहुआ मोइत्रा और कनाडा की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को कथित तौर पर “आहत” करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसद मार्ग पुलिस थाने में भाजपा नेताओं से शिकायत मिली है और इसे आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है।

भाजपा नेताओं ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से मोइत्रा को पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की है। दिल्ली भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने आरोप लगाया, “मोइत्रा ने देवी काली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।”

Yaspal

Advertising