मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्रयोगशाला में नहीं बनता पानी

Saturday, Apr 29, 2017 - 05:11 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी का संकट बढ़ रहा है। पानी की भीषण किल्लत की खबराें के बीच मंत्री कुसुम मेहदेले ने विवादास्पद बयान दिया है। मेहदेले ने कहा है कि पानी किसी लैब में ताे बनाया नहीं जा सकता। अभी हालात उतने खराब नहीं हुए हैं। सरकार पानी के संकट से निपटने के लिए पूरा काम कर रही है। कलेक्टरों को विशेष निर्देश और बजट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश से भीषण जल संकट की खबरें आ रही हैं। खराें की मानें ताे ग्रामीण दूरस्थ इलाकाें में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

उन्होंने बताया कि जल संकट से निपटने के लिए 900 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। केंद्र सरकार से भी बजट प्राप्त हुआ है और सभी जिलों के कलेक्टरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां भी हैंडपंप खराब है, जल योजनाएं बंद हैं, उन्हें तत्काल चालू किया जाए। किसी को भी किसी स्थिति में पेयजल की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

Advertising