स्टेनो की काली कमाई का हुआ खुलासा, लोकायुक्त छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति

Thursday, May 10, 2018 - 11:47 AM (IST)

मुरैना: मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना शाखा लोकायुक्त पुलिस ने आज तड़के मुरैना में एक स्टेनो के आवास पर छापा मारते हुए अब तक करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर कवींद्र गुप्ता ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि छापे में अब तक नौ लाख रुपए की नकदी, मुरैना शहर में दो दुकानें, दो डुप्लेक्स और एक फ्लैट के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 

सोने और चांदी के आभूषणों का आंकलन किया जा रहा है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ स्टेनो सुरेंद्र यादव के सरकारी और निजी आवासों पर तडके छापा मारा गया। छापे में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेनो मुरैना में शार्टहैण्ड की कोङ्क्षचग चलाने के साथ ही अन्य कई संस्थान अपने रिश्तेदारों के नाम से चला रहा है। इसकी शिकायत के बाद लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। 

Anil dev

Advertising