मप्र हाईकोर्ट को मिले 5 नए जज, 8 जून को लेंगे शपथ

Tuesday, Jun 05, 2018 - 08:12 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 5 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है। राष्ट्रपति भवन ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 5 जजों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। 8 जून को ये पांचों जज हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक के सभागार में सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता, इन जजों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 27 मार्च को सभी के नामों पर अपनी स्वीकृति दी थी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में वर्तमान में 31 जज कार्य कर रहे हैं।  स्थायी जजों की शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 36 हो जाएगी। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 53 पद स्वीकृत हैं।

suman

Advertising