फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने कट्टा दिखाकर Petrol Pump पर की लूट, देखता रह गया कर्मचारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के देवास जिले में लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना देवास जिले के एबी रोड पर स्थित मक्सी रोड के एक पेट्रोल पंप पर हुई,जहां चार नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे के दम पर लूटपाट की।

 

यह भी पढ़ें: पहाड़ी इलाकों की निगरानी के लिए Indian Army को मिलेंगे 1000 आधुनिक हेलीकॉप्टर, केंद्र सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

 

घटना की पूरी जानकारी

लुटेरे पूरी तरह से योजना बनाकर आए थे। इन चार बदमाशों के हाथों में कट्टा था और उन्होंने पंप कर्मचारियों को डरा-धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों में इस वारदात से खलबली मच गई। डर के मारे एक कर्मचारी यह घटना देखता रहा क्योंकि वह कट्टे के सामने बेबस था। इन बदमाशों ने कैश काउंटर को खोला और वहां से नकदी लेकर फरार हो गए।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके से चार CCTV फुटेज भी प्राप्त किए हैं जिसमें लुटेरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। यह वारदात टोंक खुर्द थाना क्षेत्र के कलमा गांव के पास हुई थी। लुटेरों ने कर्मचारियों को बंदूक दिखाकर उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें धमकाकर लगभग दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

 

यह भी पढ़ें: 'सॉरी मम्मी-पापा! मेरा समय अब खत्म...माता रानी ने 18 साल के लिए ही मुझे भेजा था'

 

लुटेरे स्विफ्ट कार से आए थे

जानकारी के अनुसार लुटेरे एक स्विफ्ट कार से पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्दी ही इन बदमाशों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं यह घटना देवास जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं का संकेत देती है जहां लुटेरे अब बेखौफ होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मालिकों में डर का माहौल है और पुलिस इस मामले को हल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News