मध्य प्रदेश चुनावः BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा, यहां देखें सूची

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले अगस्त में भाजपा ने पहली लिस्ट में भी 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है।


केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सांसदों को भी टिकट
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी प्रत्याशी बनाया गया है। एक सांसद को भी टिकट दिया गया है। भाजपा ने छह महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा दिमनी ने नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाया गया है। निवास (ST)  से फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव लड़ेंगे। नरसिंहपुर से प्रह्लाद सिंह पटेल, जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह सीधी से रीती पाठक, गाडरवारा से उदयप्रताप सिंह, सतना से गणेश सिंह और इंदौर1 से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ेंगे।
PunjabKesari
इनको भी मिला टिकट, कमलनाथ के सामने ये दिग्गज लड़ेगा चुनाव
पूर्व मंत्री इमरती देवी डबरा से चुनाव लड़ेंगी। 2020 के उपचुनाव में इरमती देवी को हार का सामना करना पड़ा था। श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराम कसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, भितरवार से मोहनसिंह राठौर, सेवढा से प्रदीप अग्रवाल, करैरा (SC) से रमेश खटीक, राघोगढ़ से हरेंद्र सिंह बंटी बना, देवरी से बृज बिहारी पटेरिया, राजनगर से अरविंद पटेरिया, मेहर से श्रीकांत चतुर्वेदी, सिंहावल से विश्वामित्र पाठक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, डिंडोरी (ST) से पंकज टेकाम, कटंगी से गौरव पारधी, जुन्नारदेव (ST) से नत्थन शाह, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, परासिया (SC) से महिला उम्मीदवार ज्योति डहेरिया, घोंडाडोंगरी (ST) से महिला उम्मीदवार गंगा बाई उइके, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी को प्रत्याशी बनाया गया है।
PunjabKesari
वहीं, आगर (SC) से मधु गहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव (ST) से नंदा ब्राह्मणे, राजपुर (ST) से अंतर सिंह पटेल, पानसेमन (ST) से श्याम बर्डे, थांदला (ST) से कलसिंह भांवर, गंधवानी (ST) से सरदार सिंह मेड़ा, देवालपुर से मनोज पटेल, नागदा-खाचरोद से डॉ. तेजबहादुर सिंह और सैलाना (ST) से संगीता चरेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

हारी हुई सीटों पर नजर
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर खास रणनीति बनाई है। हारी हुई सीटों पर पहले उम्मीदवार उतारकर भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहती है। इससे पहले अगस्त में भी भाजपा ने चुनाव से तीन महीने पहले 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया था। गौरतलब है कि 224 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा अब तक 78 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News