अपने मासूम बच्चे को पाने 10 दिन से भटक रही मां, जाने क्यों

Thursday, Sep 15, 2016 - 02:23 PM (IST)

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मां अपने दो साल के मासूम बच्चे को पाने के लिए पिछले 10 दिन से थाने से लेकर तहसील कार्यालय तक के चक्कर काट रही है।  मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम कामथ की इस महिला के बच्चे को आपसी विवाद के बाद उसका पति उठा कर ले ग्वालियर ले गया। महिला ने अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) से संपर्क किया, जिसके बाद एसडीएम ने सर्च वारंट जारी करने का आदेश दिया है।  

सूत्रों के मुताबिक मुलताई निवासी सोनम पिछले दस दिनों से रोजाना थाने आकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिस ने आवेदन लेकर सोनम को इंतजार करने के लिए कहा। बुधवार को सोनम तहसील कार्यालय में एसडीएम ब्रजेश शर्मा के समक्ष प्रस्तुत हुई और आपबीती सुनाई। 

सोनम के आवेदन पर एसडीएम ने मुलताई पुलिस से जानकारी मांगी है कि आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई्र है।  मुलताई थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि प्रकरण थाने में आया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है, एसडीएम न्यायालय से भी सर्च वारंट जारी करवाने के लिए वहां भी महिला द्वारा आवेदन किया गया है। 

Advertising