मध्यप्रदेश विधानसभा नहीं देगी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि, जानिए क्या है वजह

Tuesday, Feb 27, 2018 - 01:13 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। सदन की परंपरा के मुताबिक पहले दिन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाती है लेकिन आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होना था इसलिए कल निधन उल्लेख नहीं किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के अलावा 11 अन्य नामों की सूची जारी की गई जिनको मंगलवार को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया गया। इस सूची में अभिनेत्री श्रीदेवी और शशि कपूर का नाम भी शामलि था लेकिन आखिरी पलों में दोनों के नाम को सूची में से हटा दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद जब खबर आई कि श्रीदेवी की मौत शराब पीकर बाथटब में डूबने से हुई है तो भाजपा नेताओं ने श्रद्धांजलि सूची में से उनका नाम हटाने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के कहने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने श्रीदेवी का नाम निधन उल्लेख सूची से निकलवा दिया। उनके साथ शशि कपूर का भी नाम निकाल दिया गया। हालांकि यह नहीं बताया गया कि शशि कपूर का नाम सूची में से क्यों हटाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब आखिरी पलों में निधन उल्लेख सूची में बदलाव किया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अभिनेत्री के मौत को लेकर किया सियासी मामले में नहीं फंसना चाहती है। जिस तरह से मीडिया में खबरें आ रही हैं और बयानबाजी हो रही है राज्य सरकार इसमें नहीं पड़ना चाहती इसलिए श्रीदेवी का नाम हटाया गया है।

Advertising