कुछ अजूबा कुछ अजीब: पान का शौकीन हाथी

Sunday, Oct 22, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: गत दिनों मध्य प्रदेश के सागर का एक हाथी काफी चर्चा में रहा जो रोजाना एक पनवाड़ी के यहां पान खाने पहुंच जाता। हाथी के पान खाने के शौक के चलते लोग उसे हर दिन देखने के लिए रास्ते पर खड़े होते। हाथी जब अपने महावत के साथ उस पान की दुकान पर पहुंचता तो दुकानदार उसे उसकी पसंद का पान खिलाता। जब तक दुकानदार पान नहीं दे देता, तब तक हाथी खड़ा रहता। खास बात है कि वह पान खाने के तुरंत बाद वहां से चल देता। 

दूसरी ओर हरियाणा के कैथल जिले में मुर्रा नस्ल का एक भैंसा है। सुल्तान नाम के इस भैंसे को देखने लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 6 फुट से ज्यादा ऊंचा सुल्तान सुबह के नाश्ते में देसी घी का मलीदा और दूध पीता है। इसके अलावा शाम को खाना खाने से पहले यह 100 मिलीग्राम स्कॉच पीता है। इसे स्कॉच का बहुत शौक है और हर दिन के हिसाब से सुल्तान अलग-अलग ब्रांड की स्कॉच पीता है।
 

Advertising