100 करोड़ की संपत्ति छोड़ संन्यास ले रहे दंपति मामले में आया नया मोड़

Saturday, Sep 23, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के नीमच में 100 करोड़ की संपत्ति और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर संन्यास ले रहे दंपति के मामले में नया मोड़ आ गया है। वहीं बाल आयोग ने पत्नी अनामिका राठौड़ के संन्यास लेने पर रोक लगा दी है। 

दरसअल 100 कड़ोड़ की संपत्ति बल्कि और अपनी तीन साल की बेटी को छोड़ दीक्षा लेने जा रहे दंपति के खिलाफ बाल आयोग में शिकायत हुई थी जिसके बाद अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद देर रात अनामिका राठौड़ की दीक्षा को रोक दिया गया है क्योंकि 3 साल की बच्ची इभ्या को माता की जरूरत अधिक होती है। माना जा रहा है कि बच्ची के आगामी जीवन को देखते हुए समाज व कानून के दबाव के चलते ऐसा किया गया है। 

आपको बतां दे कि 22 अगस्त को आचार्य के सामने सुमित राठौड़ ने दीक्षा लेने की घोषणा की थी। बाद में अनामिका ने भी पति के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया था। दंपति के इस फैसले से परिवार कुछ लोगों के साथ शहर में विरोध की प्रतिक्रिया आई थी। 

Advertising