जापान में लॉन्च हुई मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट, WR-V नाम से की जाएगी बिक्री

Sunday, Mar 24, 2024 - 11:43 AM (IST)

ऑटो डेस्क. मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट जापान में लॉन्च कर दी गई है। यह जापान में Honda WR-V के नाम से बेची जाएगी। 2023 की शुरुआत में भारत में WR-V की बिक्री बंद कर दी गई थी, लेकिन दुनियाभर में अभी भी इस नाम को पसंद किया जा रहा है।


पावरट्रेन और फीचर्स

Honda WR-V में 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क देने के लिए ट्यून किया है। यह CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम(ADAS) के साथ हौंडा सेंसिंग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।


इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि जापान में डब्ल्यूआर-वी के रूप में 'मेड-इन-इंडिया' एलिवेट का लॉन्च हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। हमें विश्वास है कि हम इस सफलता को दोहराने में सक्षम होंगे और अपने वैश्विक ग्राहकों को सर्वोत्तम क्वालिटी और क्राफ्टमैनशिप से संतुष्ट करेंगे। 

Parminder Kaur

Advertising