नवरात्रि के पावन मौके पर कश्मीर में मां भद्रकाली की मूर्ति की स्थापना, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Tuesday, Mar 20, 2018 - 01:38 PM (IST)

श्रीनगर :  कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में स्थित मां भद्रकाली के मन्दिर माता की असली मूर्ति स्थापित की गई। गांव में उत्सव सा माहौल दिखा। माता के दर्शन करने के लिए मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी उमड़ी। यह मूर्ति 1981 में मन्दिर से चुरा ली गई थी। मूर्ति को ढूंढने के बाद उसे 1999 से जम्मू में ही रखा गया था। मन्दिर की सुरक्षा में तैनात 21 आरआर ने नवरात्रि के मौके पर मूर्ति को फिर से मन्दिर में स्थापित करवाया। 


बताया जाता है कि 1891 में हंदवाड़ा के निवासी सरवा वायू को माता ने सपने में दर्शन दिये और उसे बताया कि खान्यार के पास एक गुफा में माता की मूर्ति है। उन्होंने ने ही वो मूर्ति वहां से निकलवाकर हंदवाड़ा में मन्दिर बनवाकर स्थापित करवाई। बाद में 1981 में मूर्ति चोरी हो गई और इसे 1983 में इसे खोज निकाला गया। मूर्ति को भूषण लाल पंडित अपने साथ जम्मू ले आए और उन्होंने इतने वर्षों तक मां की पूर्जा अर्चना की। वर्ष 2017 में उन्होंने 7 आरआर के ब्रिगेडियर डी आर राय से मुलाकात कर मूर्ति को फिर से मन्दिर में स्थापित करने के लिए सहयोग मांगा। सेना की मद्द से 38 वर्षों के बाद एक बार फिर माता को उनके मन्दिर में विराजमान किया गया।
 

Punjab Kesari

Advertising