पुणे से एयरलिफ्ट किए गए फेफड़े, 1 घंटे में हैदराबाद पहुंचाकर बचाई मरीज की जान

Monday, Aug 17, 2020 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एक मरीज की जान बचाने के लिए पुणे से फेफड़े एयरलिफ्ट कर हैदराबाद पहुंचाए गए। इस पूरी प्रक्रिया को एक घंटे के अंदर-अंदर किया गया और मरीज को नया जीवनदान दिया गया। हैदराबाद के KIMS हार्ट एंड लंग ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट में एक मरीज का इलाज चल रहा था, वो टर्मिनल लंग डीजिज़ से पीड़ित था। मरीज ने तेलंगाना सरकार की जीवनदान योजना के तहत अपना नाम पंजीकृत कराया था। पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्रेन डेड घोषित किए गए एक व्यक्ति का परिवार अंग दान करने के लिए रविवार को आगे आया। इसके बाद जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेडटीसीसी) पुणे ने समय पर हैदराबाद में फेफड़े पहुंचाए।

अंग प्रत्यारोपण के लिए रविवार को दोनों शहरों में विभिन्न विभागों द्वारा एक ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई थी। फेफड़े को पुणे से हैदराबाद एक चार्टर्ड उड़ान द्वारा लाया गया। दोनों शहरों की ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की और भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस काम में मदद के लिए आगे आया। 560 किलोमीटर की दूरी एक घंटे में तय करके मरीज को फेफड़े ट्रांसप्लांट किए गए। मरीज की हलत अब ठीक है। कोरोना संकट के बीच फेफड़े के प्रत्यारोपण अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अधिकारियों ने बिना समय गंवाए एक शख्स को नया जीवन दिया।


 

Seema Sharma

Advertising