Rishabh Pant: 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदकर पछता रही लखनऊ! बल्ला पूरी तरह से खामोश...
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 08:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 के सातवें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर एक और रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बावजूद चर्चा का मुख्य केंद्र लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बने रहे, जिनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की भारी कीमत से बिके पंत से टीम और फैंस दोनों ही बड़ी उम्मीदें लगाए हुए थे, लेकिन शुरुआती दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चल पाया।
इस मैच में लखनऊ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सोशल मीडिया पर कुछ आलोचनाओं का कारण बना। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले ही ओवर में दो बड़े विकेट लिए और मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। ठाकुर की इस शानदार शुरुआत के बाद, निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन पंत का बल्ला एक बार फिर से ठंडा ही रहा। पंत ने इस मैच में कुछ आकर्षक शॉट्स जरूर खेले, लेकिन वह जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिससे एक बार फिर यह सवाल उठने लगे कि क्या 27 करोड़ का निवेश सही था?
The skipper joins the party! 💪🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 27, 2025
A 95m hit from #RishabhPant and he looks in a rush to wrap things up for #LSG! 💪🏻
Watch LIVE action: https://t.co/f9h0ie1eiG #IPLonJioStar 👉 #SRHvLSG | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/fHWt0JFrFF
मैच के बाद पंत ने कहा, "यह जीत बड़ी राहत देने वाली है, लेकिन हम एक टीम के तौर पर प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम जीतने पर अत्यधिक उत्साहित और हारने पर निराश नहीं होते। अभी तक हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस जीत से खुश हैं।" पंत के लिए यह आईपीएल का सीजन काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करेंगे और टीम को बड़ी जीत दिलवाएंगे।