लखनऊ में रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर पलटने से 5 की मौत, 10 घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 09:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। हरदोई से लखनऊ की ओर जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस गोलाकुआं के पास टैंकर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। कई लोग बस के नीचे दब गए थे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया।

हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरदोई से लखनऊ की ओर तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस काकोरी के टिकैतगंज में गोलाकुआं के पास एक टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को चपेट में लेती चली गई और फिर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद काकोरी पुलिस, मलिहाबाद पुलिस और अग्निशमन दल ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बस में सवार थे 54 यात्री
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कैसरबाग डिपो की यह रोडवेज बस गुरुवार शाम हरदोई से लखनऊ के कैसरबाग बस स्टैंड की ओर जा रही थी। बस में करीब 54 यात्री सवार थे। हादसे के समय बस तेज रफ्तार में थी और टिकैतगंज के पास टैंकर से टकराने के बाद खाई में पलट गई। मौके पर सड़क किनारे खड़े तीन बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हाइवे पर चल रहा था निर्माण कार्य
लखनऊ-हरदोई हाइवे पर काकोरी इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। हादसे के समय टैंकर से सड़क की लेवलिंग के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार में आ रही बस ने टैंकर को टक्कर मारी, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सड़क निर्माण के चलते सड़क की स्थिति भी हादसे का एक कारण हो सकती है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, राहत कार्य तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का तत्काल संज्ञान लिया और अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

लखनऊ की मंडलायुक्त और जिलाधिकारी (डीएम) भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

पुलिस ने शुरू की जांच
काकोरी पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में टैंकर से टक्कर और बस की तेज रफ्तार को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह हादसा लखनऊ-हरदोई हाइवे पर सड़क सुरक्षा और निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की आवश्यकता को एक बार फिर रेखांकित करता है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग पर बेहतर सड़क व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News