डायबीटीज की दवा मात्र 5 रुपए में होगी उपलब्ध

Monday, Oct 26, 2015 - 01:38 PM (IST)

लखनऊ: लखनऊ के सीएसआईआर कांउसिल फॉर सांइनटफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्ज ने डायबीटीज का इलाज ढूंढ लिया है। इस दवा का नाम बीजीआर 24 है। ये दवा पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

खास बात है कि ये दवा मात्र 5 रुपए में उपलब्ध होगी। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ये हर्बल दवा सीएसआईआर, सीमेप और एनबीआरआई का एक संयुक्त प्रयास है।

इस हर्बल दवा को चार प्रकार के पेड़ों के अर्क से बनाया गया है साथ ही इससे जानवरों पर भी टेस्ट किया गया जिसमें 67 प्रतिशत की सफलता मिली है। बीजीआर 24 इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखेगी। साथ ही खून में ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित करेगी।

5 रुपए की इस दवा को जल्द ही मार्केट में लांच करने की तैयारी की जा रही है। एमिल फार्मासुटिकल का कहना है कि डायबटीज की ये हर्बल दवा अगले 15 दिन में बाजार में उतार दी जाएगी। साथ ही ये टेबलेट के रुप में उपलब्ध होगी।   

Advertising