सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के आर्थिक पुनरोद्धार को समिति बनाई

Tuesday, Aug 18, 2020 - 01:04 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संघ शासित प्रदेश के आर्थिक पुनरोद्धार के लिए एक समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह समिति जम्मू-कश्मीर के आर्थिक पुनरोद्धार तथा यहां के कारोबारी समुदाय को समर्थन के तौर-तरीके तय करेगी। राजभवन में सोमवार को कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (केसीसीआई) के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान सिन्हा ने यह घोषणा की। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक का आयोजन कारोबारी समुदाय के समक्ष आ रहे मुद्दों ओर समस्याओं की जानकारी हासिल करने के लिए किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि यह बैठक व्यापारिक संगठनों की दृष्टि से काफी सकारात्मक रही। बैठक में कुल आर्थिक परिदृश्य के आकलन और अर्थव्यवस्था का पुनरोद्धार सुनिश्चित करने के लिए समिति के गठन का महत्वपूर्ण फैसला किया गया। समिति के प्रमुख उपराज्यपाल के सलाहकार केवल कुमार शर्मा होंगे। प्रवक्ता ने बताया कि समिति में वित्त आयुक्त-वित्त विभाग, आयुक्त सचिव-उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, पर्यटन सचिव और जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन भी शामिल रहेंगे।
 

Monika Jamwal

Advertising