उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बारामूला हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

Tuesday, Aug 18, 2020 - 11:53 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के बारामूला जिले में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता और संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। बारामूला जिले में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों का पीछा किया और मुठभेड़ में उनमें से दो को मार गिराया। 


पुलिस ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तीसरे आतंकवादी के खिलाफ अभियान जारी था। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान सज्जाद हैदर के रूप में हुई है। वह उत्तरी कश्मीर में लश्कर ए तैयबा का शीर्ष आतंकवादी तथा जम्मू कश्मीर के 10 शीर्ष आतंकवादियों में से एक था।
 

Monika Jamwal

Advertising