दिल्ली में 120 दिन बाद सामने कोरोना के सबसे कम मामले, संक्रमण दर में भी दर्ज की गई गिरावट

Sunday, Jun 20, 2021 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। राजधानी में 120 दिन बाद सबसे कोविड के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 16 फरवरी से बाद से अब तक सबसे कम हैं। वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से रविवार को यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के अनुसार यहां संक्रमण दर अब 0.17 फीसदी है। लगातार यह दूसरा दिन है, जब संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 10 से कम है। शनिवार को दिल्ली में सात लोगों की मौत हुई थी, जो कि एक अप्रैल से अब तक सबसे कम है। वहीं 135 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की वजह से अब तक 24,914 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अप्रैल को शहर में नौ लोगों की मौत हुई थी और 2,790 मामले सामने आए थे। 

Yaspal

Advertising