कोलकाता में प्रेमी जोड़े की जान को खतरा, ''लव-जिहाद'' की Viral लिस्ट में आया नाम

Monday, Feb 12, 2018 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 'लव जिहाद' का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में कुछ कट्टरपंथियों ने 'लव जिहाद' के नाम पर 100 लोगों के फेसबुक प्रोफाइल को शेयर किया। कट्टरपंथियों द्वारा प्रोफाइल शेयर कर लिखा गया कि ये लड़कियां लव जिहाद का शिकार हैं और ये जिस लड़के से प्यार करती हैं उन्हें ढूंढ कर उन पर हिंदू लोग कार्रवाई करें। इसी लिस्ट में कोलकाता के एक जोड़े का नाम भी शामिल है जिन्हे जान से मारने की धमकी मिल रही है। जिसे लेकर कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले'हिंदुत्व वार्ता' नाम के एक फेसबुक पेज पर 100 हिंदू-मुस्लिम जोड़ों की एक सूची जारी की गई थी। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। मामला सामने आने के बाद फेसबुक ने इस पेज को सस्पेंड कर दिया था। कोलकाता के इस जोड़े ने अपनी शिकायत में बताया कि लिस्ट के वायरल होने के बाद से ही उन्हें कुछ लोग डरा रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्हे कुछ लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है। इसलिए पुलिस से विनती है कि वह मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करें। वहीं कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Advertising