काफी कर्ज था और व्यापार घाटे में चल रहा था...परेशान कारोबारी ने अपनी पत्नी-बेटी के साथ किया सुसाइड
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर शहर के वल्लभ गार्डन कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। मृतकों में कारोबारी नितिन खत्री, उनकी पत्नी रजनी और 18 साल की बेटी जेसिका शामिल हैं।
घर से आ रही थी तेज बदबू
घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक घर से तेज बदबू आ रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। नितिन खत्री का शव घर में फंदे से लटका हुआ था, जबकि उनकी पत्नी रजनी और बेटी जेसिका के शव फर्श पर पड़े थे।
'15 दिन पहले की घटना'
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शवों की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना करीब 15 दिन पहले की है। घर से तेज बदबू आ रही थी, जिस कारण पुलिस और एफएसएल टीम को मास्क लगाकर घर के अंदर प्रवेश करना पड़ा। पड़ोसियों ने बताया कि इस परिवार को पिछले कुछ दिनों से नहीं देखा गया था, जिसके बाद संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया था।
'काफी कर्ज था और उनका व्यापार घाटे में चल रहा था'
शुरुआत में पुलिस को यह जानकारी मिली कि नितिन खत्री एक बिजनेसमैन थे और बिजली फिटिंग का सामान बेचने का काम करते थे। उनकी पत्नी रजनी उनके व्यापार में मदद करती थीं और उनकी बेटी जेसिका कॉमर्स की छात्रा थी। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि नितिन पर काफी कर्ज था और उनका व्यापार घाटे में चल रहा था। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि आर्थिक तंगी के कारण ही यह सामूहिक आत्महत्या हो सकती है। हालांकि, पुलिस इस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।
पड़ोसियों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को बुलाया, जिसने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठे किए। पुलिस यह जांच कर रही है कि पहले किसकी मौत हुई और क्या इसमें किसी और का हाथ तो नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरकार इस परिवार ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। पुलिस इस मामले में मृतकों के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।