मंगल पर होगा भगवान वेंकटेश्वर का नाम

Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुपति: तिरुमाला स्थित प्रसिद्ध मंदिर भगवान वेंकटेश्वर का नाम माइक्रोचिप्स में दर्ज होगा और इसे लाल ग्रह के लिए उड़ान भरने वाले नासा के मंगल 2020 रोवर में लगाया जाएगा। राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के पूर्व निदेशक और भगवान वेंकटेश्वर के अनन्य भक्त वी. वेंकट रमण रेड्डी ने मंगलवार को इस बारे में बताया। श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो. रेड्डी ने बताया, ''मैंने भगवान वेंकटेश्वर का पवित्र नाम प्रस्तुत किया है और नासा की आधिकारिक वैबसाइट से भगवान के नाम पर स्मारिका बोर्डिंग पास मिला है।''

अमरीकी स्पेस एजैंसी नासा ने कहा है कि रोवर में लगाए जाने वाले माइक्रोचिप्स पर भगवान वेंकटेश्वर के साथ ही एक करोड़ नाम इसमें दर्ज होंगे। 

Lata

Advertising