रिश्वत मामले में दिनाकरन के खिलाफ लुक आउट नोटिस, भाग सकते हैं विदेश

Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्लीः ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के उपमहासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन पर शिकंजा कसते हुए दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। दिनाकरन के खिलाफ पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘दो पत्ती’ के लिए रिश्वत देने की कोशिश का मामला दर्ज है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार रात को दक्षिणी दिल्ली के एक होटल से सुकेश चंद्रशेखर नाम के व्यक्ति को 1.3 करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, सुकेश ने पूछताछ में बताया था कि एआईएडीएमके नेता दिनाकरन ने उसे यह पैसे चुनाव अधिकारियों को रिश्वत के रूप में देने के लिए दिए थे। इसके बाद पुलिस ने दिनाकरन के खिलाफ चुनाव अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज किया था। 

हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी
लुकआउट नोटिस जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी हवाई अड्डों और समुद्री मार्गों पर अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही आव्रजन अधिकारियों को दिनाकरन के यात्रा करने पर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनाकरन के देश छोडऩे की सूचना के बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, दिनाकरन के एक करीबी सहयोगी ने भी इस बात की संभावना जताई है कि दिनाकरन देश छोडक़र जा सकते हैं।

Advertising