मुकदमे से तंग आकर कैदी ने अदालत में की ऐसी हरकत कि सब रह गए हैरान

Tuesday, Feb 09, 2016 - 09:45 PM (IST)

मुंबई: एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर लंबे समय से चल रहे मुकदमे से तंग आकर आज यहां सत्र अदालत में एक न्यायाधीश पर जूता फेंका। पुलिस ने बताया कि लूट मामले में आरोपी मदन चव्हान ने न्यायाधीश की तरफ जूता फेंका लेकिन वह उनपर नही लग पाया।  
उन्होंने बताया कि चव्हान 2003 में गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड में बंद है। यह घटना तब हुयी जब उसे आज सत्र अदालत के न्यायाधीश एस वी पाटिल के समक्ष पेश किया गया। जब पुलिसकर्मी ने विचाराधीन कैदी को पकड़ लिया तो उसने न्यायाधीश से दुव्र्यवहार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चव्हाण मुकदमे में देरी को लेकर काफी परेशान था। कोलाबा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को घटना के मामले में फिर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 जानबूझकर अपमान करना और 353 लोकसेवक पर हमला सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

Advertising