लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को हुआ कोरोना, 20 मार्च को AIIMS में किए गए थे भर्ती

Sunday, Mar 21, 2021 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने के बाद 20 मार्च को यहां एम्स कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने रविवार को एक बयान में बताया कि बिरला की हालत स्थिर है और उनके अहम अंग सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं। अस्पताल के मुताबिक, 58 वर्षीय बिरला 19 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और अगले दिन उन्हें एम्स कोविड केंद्र में निगरानी के लिए भर्ती कराया गया।

बिरला ने कहा कि हाल ही में जो लोग उनके संपर्क में आए थे वो भी अपना टेस्ट करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 197 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 43,846 नए मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को यह संख्या 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी। 

Seema Sharma

Advertising