मीरा कुमार बनीं राष्ट्रपति उम्मीदवार, ट्विटर यूजर्स ने ली चुटकी

Friday, Jun 23, 2017 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार को अपना उम्‍मीदवार उतार दिया है। मीरा ने विपक्ष की एकता पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार चुनने के लिए 17 विपक्षी दलों का आभार। विपक्ष की एकता उन ताकतों के एक साथ आने को प्रदर्शित करती है जिनका मजबूत वैचारिक आधार है। मैं उनके प्रतिनिधि की तरह चुनाव लड़ूंगी। मीरा जानेमाने नेता दिवंगत जगजीवन राम की पुत्री हैं। एनडीए के रामनाथ कोविंद और विपक्ष उम्मीदवार मीरा के प्रत्‍याशी बन जाने से इस बार राष्ट्रपति चुनाव ‘‘दलित बनाम दलित’’ हो गया है। मीरा कुमार के राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार चुने जाते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। लोकसभा स्‍पीकर के कार्यकाल के दौरान सांसदों को ‘बैठ जाइए, बैठ जाइए’ कहने के उनके अंदाज पर ट्विटर पर खूब चुटकी ली जा रही हैं। 


पढ़े ट्विटर यूजर्स के कमेंट्सः-
 

 

 

 

 

 

 

 


 

Advertising