आधी रात तक चली लोकसभा, सदन में 40 मिनट में 4 विधेयकों पर लगी मुहर

Monday, Sep 21, 2020 - 09:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा की कार्रवाई रविवार देर रात तक चली। वहीं लोकसभा में कार्रवाई के दौरान देर रात 40 मिनट में चार विधेयक पारित किए गए जिसमें मंत्रियों संपचुअरी भत्तों (Total allowances) में 30 प्रतिशत कटौती संबंधी विधेयक को पहले ही राज्यसभा की मंजूरी मिल चुकी है। Covid-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा और मंत्री के जवाब के बाद सदन ने 40 मिनट में चार विधेयक पारित किए। राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक-2020, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक-2020, मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक, 2020 और अहिर्त वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक-2020 को सदन ने मंजूरी प्रदान की।

 

मंत्रियों के वेतन एवं भत्ता (संशोधन) विधेयक को इसके साथ ही संसद की मंजूरी मिल गई है। इसमें मंत्रियों के संपचुरी भत्तों में चालू वित्त वर्ष के लिए 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस कटौती से 2.91 लाख रुपए की बचत होगी जबकि विधेयक के गजट आदि की छपाई पर चार लाख रुपए खर्च हो जाएंगे। उन्होंने विधेयक वापस लेने की सरकार की मांग की, जिसे सदन ने खारिज कर दिया। विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। इसके बाद सदन की कार्रवाई सोमवार दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Seema Sharma

Advertising