इलेक्शन 2019 की Inspirational तस्वीरें, युवाओं से जवां बुजुर्ग

Thursday, Apr 11, 2019 - 01:04 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्‍यों की 91 सीटों पर आज सु‍बह सात बजे मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही देशभर में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं।  मतदान के लिए जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिए गए हैं।  इस चुनाव की खास बात ये है कि जितना जोश जवानों में नजर आ रहा है, उतना ही जोश बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है। आईए एक नजर डालते हैं इलेक्शन 2019 की Inspirational तस्वीरों पर। 



सिक्किम में उस समय सारे लोग हैरान रह गए जब एक 107 साल की सुमित्रा राय नाम की महिला वोट डालने के लिए आईं। सुमित्रा राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

देहरादून में भी वोटिंग का जबरदस्त बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला। वोट देने पहुंचे 92 साल के तरंगी लाल, 91 साल की हैदर अली और 89 साल की चंद्रा देवी।

उत्तरकाशी में अपनी 92 साल की दादी रणदई को वोट डलवाने के लिए मदद करते हुए राम प्रसाद रतूड़ी।


सहारनपुर के बडगांव में एक बेटा अपनी 90 साल की मां को वोट डलवाने रेहड़ी पर ले जाते हुए देखा गया। 

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक महिला इतनी बुजुर्ग हैं कि वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया है।

Anil dev

Advertising