लोकसभा चुनाव: तेलंगाना में कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए रेड्डी

Sunday, Mar 31, 2019 - 11:12 PM (IST)

नई दिल्लीः हैदराबाद तेलगांना में रविवार को कांग्रेस पार्टी से इस्‍तीफा देने वाले वरिष्‍ठ नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

इससे पहले रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बीजेपी जॉइन करने की इच्‍छा जताई थी। इससे पहले उन्‍होंने पीएम को संबोधित एक पत्र भी लिखा था। इसमें उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मोदी दूसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

पत्र में रेड्डी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए लिखा है, 'भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में से एक के रूप में आपके नेतृत्व में काम करने के लिए मैं आभारी रहूंगा।' बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजे गए इस्तीफे में रेड्डी ने तेलंगाना के नेताओं के कामकाज को लेकर नाखुशी जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे वाले नेताओं को चुनाव लडऩे के लिए टिकट दिया जा रहा है, जबकि मेहनती पार्टी नेताओं की उपेक्षा की गई। 

 

 


 

Pardeep

Advertising