लोकसभा चुुनावः 2019 में घटी हेमा मालिनी की संपत्ति

Monday, Mar 25, 2019 - 09:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का समय अंतिम दौर में है। सभी उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। सोमवार को मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी और गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने नामांकन दाखिल किया। मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने अपने चुनावी हलफनामें में संप्पति के बारे में ब्यौरा दिया है।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक हेमा मालिनी की संपत्ति में 2014 के मुकाबले 2019 में उनकी संपत्ति में गिरावट आई है। 2014 के हलफनामे के मुताबिक उनकी चल-अचल संपत्ति 178 करोड़ रुपये थी। वहीं 2019 के चुनावी हफनामें में उन्होंने बताया कि उनकी चल अचल संपत्ति घटकर 123 करोड़ रुपये रह गई है।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर कोई वाद दायर नहीं है। भाजपा सांसद ने बताया कि उनके पास करीब 13 लाख रुपये नकद और करीब 7 करोड़ रुपये का पर्सनल लोन है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हेमा मालिनी को मथुरा से दोबारा उम्मीदवार बनाया है।

Yaspal

Advertising