लोकसभा चुनावः गुजरात में 10 अप्रैल को दो जनसभाएं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Friday, Apr 05, 2019 - 06:25 PM (IST)

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में दस अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे जहां 23 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। राज्य भाजपा के अध्यक्ष जितू वाघानी ने कहा कि रैलियां सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ शहर और दक्षिण गुजरात के सोनगढ़ में होंगी।

वाघानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दस अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री मोदी जूनागढ़ शहर में सभा को संबोधित करेंगे। जूनागढ़ और पोरबंदर लोकसभा सीटों के लोग सभा में शिरकत करेंगे।’’ वाघानी ने कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर में तापी जिले के सोनगढ़ शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे जो बारदोली लोकसभा सीट का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सोनगढ़ की रैली में बारदोली के साथ ही नवसारी लोकसभा सीट के लोगों को संबोधित करेंगे।’’ भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में राज्य में 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Yaspal

Advertising