11 अप्रैल को मिजोरम में लोकसभा चुनाव

Sunday, Mar 10, 2019 - 11:29 PM (IST)

आइजोलः मिजोरम में एकमात्र लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को सात लाख से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आशीष कुंद्रा ने रविवार को बताया कि 7,84,405 मतदाताओं में से 51 प्रतिशत महिलाएं हैं।

भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में सात चरणों में चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कुंद्रा ने कहा कि 1,175 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इनमें से कम से कम 10 फीसदी केंद्रों पर सभी महिलाएं निर्वाचन अधिकारी और सुरक्षाकर्मी होंगी।

सीईओ ने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। आगामी चुनावों के लिए खर्चा गत वर्ष 28 नंवबर को हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम से कम 15 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने बताया कि चुनावों के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती भी काफी कम होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अभी हमें विशिष्ट दिशा निर्देश नहीं मिले हैं लेकिन छह त्रिपुरा राहत शिविरों में ब्रू मतदाताओं के लिए मिजोरम-त्रिपुरा सीमा पर कन्हमुन गांव में अस्थायी मतदान केंद्र लगाए जाएंगे जैसा कि पिछले विधानसभा चुनाव में किया गया था।’’

Yaspal

Advertising