‘जाति’ पर सिमटा चुनाव, राष्ट्रपति भी आए लपेटे में

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के प्रचार में उपलब्धियां और वादे तो किनारे हुए, अब जाति और धर्म पर पूरा प्रचार केंद्रित होता जा रहा है। यहां तक कि अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इस लपेटे में आ गए हैं।कोविंद की जाति को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक टिप्पणी से अब बवाल मचा हुआ है। मामले ने तूल पकड़ा तो गहलोत ने सफाई में कहा कि उनके बयान को गलत कोट किया गया है और कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोविंद को हर जाति के लोगों ने चुना है, उनका सभी सम्मान करते हैं।

भाजपा ने बोला कांग्रेस पर हमला
यह सियासी तूफान लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के 24 घंटे पहले आया है। दूसरे चरण में यू.पी. की 4 लोकसभा सीटों समेत दूसरे प्रांतों की कई आरक्षित सीटें हैं। भाजपा गहलोत के बयान को सियासी हंगामा खड़ा कर भुनाने की जुगत में है।दरअसल, गहलोत ने बुधवार को एक आलेख का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने 2017 में गुजरात के विधानसभा चुनावों को देखते हुए जातीय समीकरण साधने के लिए रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया। उनका बयान आते ही भाजपा ने इसे लपक लिया और कांग्रेस पर हमला बोल दिया। भाजपा प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत जो स्वयं एक संवैधानिक पद पर हैं ने राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी की है। मामले ने तूल पकड़ा तो न केवल गहलोत सफाई देने सामने आ गए बल्कि कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इस पर अपनी सफाई दी।

जाति को लेकर मोदी पर कांग्रेस पर हमलावर दिखे
जाति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बुधवार को कांग्रेस पर हमलावर दिखे। एक चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि वे पिछड़ी जाति के हैं इसलिए कांग्रेस उनकी जाति को गाली देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। मोदी जाति का दाव पहले भी चल चुके हैं, उन्होंने पूर्व के चुनाव में भी अपनी जाति को आधार बनाते हुए कांग्रेस को पिछड़ा विरोधी साबित करने की कोशिश की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा था कि सारे मोदी चोर हैं। इसी को पी.एम. ने मुद्दा बनाते हुए खुद की जाति को गाली देने का मामला बना दिया। सिब्बल कहते हैं, ‘‘राहुल गांधी द्वारा सिर्फ उन लोगों के बारे में कहा गया है जो मोदी जी के खास दोस्त हैं। पूरे समाज को कैसे कोई कुछ कह सकता है? मोदी जी के चंद लोग हैं जिनको जनता का धन लूट कर विदेश भागने दिया गया।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News